यूपी : प्रयागराज से गाजीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में चले देसी बम, फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रयागराज से गाजीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन के कोच में जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। रात करीब एक बजे अराजकतत्वों ने कोच के शीशे पर बमबाजी की। घटना में गाजीपुर जाने वाले चार यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना एक छात्र ने रेलवे की हेल्पलाइन 182 पर दी। इसके बाद कंट्रोल से आरपीएफ और जीआरपी को सूचना मिली। ट्रेन करीब 15 मिनट बाद स्टेशन पहुंची तो कोच में चार घायल मिले। चारों घायलों को आरपीएफ और जीआरपी ने मंडलीय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार दो गुटों में मारपीट के बाद एक गुट की तरफ से बम फेंके गए हैं।
स्टेशन पर 9:00 मिनट ट्रेन रुकी रही। इसके बाद गाजीपुर के औड़िहार भेज दिया गया। वहां जीआरपी सीओ अखिलेश राय के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच की। रेलवे एसपी मनोज कुमार झा ने मौका मुआयना किया बताया कि यह कोई आतंकी या नक्सली वारदात नहीं बल्कि दो गुटों में तात्कालिक तौर पर मारपीट की बात है। इसी दरमियान किसी पक्ष से बमबाजी की गई। घायलों का बयान दर्ज कर लिया गया है। प्रयागराज और स्टेशनों पर सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच कराई जा रही है। कुल 3 टीमें गठित की गई हैं। प्रथम दृष्टया देसी बम जो प्रयागराज में अमूमन इस्तेमाल किया जाता है उसका प्रयोग पाया गया है। सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह लोग हुए घायल
- मोहम्मद आरिफ, 25 वर्ष
- जयेंद्र कुशवाहा, 18 वर्ष
- गोविंद कुशवाहा, 20 वर्ष
- अजय यादव 17 वर्ष