कोरोना वायरस: तीन और विदेशी नागरिक जांच कराने पहुंचे बीएचयू अस्पताल
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शनिवार को कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध विदेशी अपनी जांच कराने पहुंचे हैं। इनके स्वाब की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तीनों विदेशी छात्र अस्सी क्षेत्र के एक संस्कृत संस्थान में रहते हैं। इसी संस्थान की विदेशी महिला को शुक्रवार को बीएचयू में जांच के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
इन तीनों विदेशी छात्रों को हालांकि कोई दिक्कत नहीं है लेकिन महिला के भर्ती होने के बाद शंकावश जांच कराई जा रही है। फिलहाल इन्हें आइसोलेशन वार्ड में न रखकर घर में ही आइसोलेट करने का निर्देश दिया गया है। बीएचयू में माइक्रोबायोलॉजी के वायरोलॉजी प्रयोगशाला में इनके स्वाब की भी जांच की जाएगी। इस संस्थान के छात्रावास में रहने वाले अन्य बच्चों की भी जांच होगी। इनका भी सैम्पल लिया जा सकता है।
शुक्रवार को डॉक्टरों ने विदेशी महिला को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज आने की खबर से लोगों में डर भी देखा गया। विदेशी महिला को हॉस्पिटल के अंदर के गलियारे से न ले जाकर बाहर के रास्ते से सुपर रस्पेशियालिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालांकि विदेशी महिला को न तो बुखार है और न ही अभी तक सांस फूलने जैसी कोई शिकायत है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि सर सुन्दरलाल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम विदेशी महिला की जांच कर रही है। परीक्षण के लिए नमूना एकत्र किया गया है, जिसकी जांच चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला में की जाएगी। पुष्टि के लिए जांच को लखनऊ भी भेजा जाएगा।